लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
सी आई ए डबवाली व सी आई ए कालांवाली की बड़ी कार्यवाही अंतरराज्यीय गिरोह के संगठित अपराधी काबू 2 पिस्तौल 315 बोर व कारतूस सहित चार बदमाश दबोचे
डबवाली 11 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली में अपराध की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व संगठित अपराध को रोकने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक (मु.) डबवाली किशोरी लाल वा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में सी आई ए स्टाफ डबवाली व सी आई ए स्टाफ कालांवाली की टीमें गठित कर रखी है जो सी आई ए स्टाफ डबवाली ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए आरोपी अमन उर्फ बाणी पुत्र जगदीश निवासी नाईवाला रानियां हाल- गांव ख्योंवाली थाना औढां व विकास नेहरा पुत्र विनोद कुमार निवासी नुहियांवाली से अवैध पिस्टल 315 बोर व एक कारतूस सहित व सीआईए कालांवाली टीम ने आरोपी लक्षमण सिह उर्फ चतरु पुत्र गुरतेज सिंह निवासी सुखचैन, गुरविंद्र सिंह उर्फ गुरी पुत्र गुरदेव सिंह निवासी औढां को अवैध पिस्तौल 315 बोर के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस तरह एक अन्य मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि दिनांक 10.12.24 को सी आई ए स्टाफ कालांवाली SI महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त पड़ताल अपराध तिलोकेवाला चौक पर मौजूद थे कि गांव खतरावा की तरफ से एक लङका सडक पर पैदल पैदल तिलोकेवाला चौक की तरफ आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से मुड़कर सड़क के साइड से नीचे की तरफ जाने लगा तो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से शख्स को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक नाजायज पिस्तौल देशी 315 बोर बरामद होने पर थाना कालांवाली में अभियोग नंबर 416 दिनांक 10.12.24 धारा 25 (1B) (A), 54, 59 A. Act थाना कालांवाली में दर्ज रजिस्टर किया किया गया है जो असल सप्लायर को भी काबू कर लिया गया है । पकड़े गये आरोपियों अमन उर्फ बाणी पुत्र जगदीश , विकास नेहरा पुत्र विनोद व लक्षमण सिह उर्फ चतरु, गुरविंद्र सिंह उर्फ गुरी पुत्र गुरदेव सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क (अवैध पिस्तौल ) में अन्य लोगों का पता लगाकर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा