विद्यालय निरीक्षण के दौरान आईटी सेल समन्वयक ने सरकार की योजनाओ से बच्चो को कराया अवगत
गडहनी। नगर पंचायत गड़हनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिन्दी गढ का औचक निरीक्षण जदयू जिला सूचना प्रौद्योगिक सेल समन्वयक मोहम्मद इमरान अहमद उर्फ सोनु के नेतृत्व मे पांच सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया।इस दौरान टीम ने बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयो मे संचालित मध्याह्न भोजन योजना की गुणवता एवं अन्य विधि ब्यवस्था का जायजा लिया।वहीं पांच सदस्यीय टीम मे मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया साथ ही भोजन की गुणवता का मूल्यांकन किया।वहीं मोहम्मद इमरान ने सरकार द्वारा बच्चों के जनहित में संचालित योजनाओं से बच्चों को अवगत कराया।मोहम्मद इमरान ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरेंद्र सिंह की छत्रछाया मे विद्यालय विकास के साथ शैक्षणिक बिधि ब्यवस्था एवं बच्चो को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।सबसे बडी बात है कि बच्चो के साथ ही शिक्षक भी मध्याह्न भोजन ग्रहण करते हैं।हमसभी विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।टीम मे अमजद हुसैन, अक्षयवट ओझा, रुपेश कुमार, मनोज राम, राम बच्चन सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।