स्कूटी पार्किंग के विवाद में किराएदार ने मकान मालिक को पीटा, तीन परकेस
मुरादाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्कूकूटी पार्किंग को लेकरमकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हो गया।आरोप है कि किराएदार ने साथियों के साथ मिलकर मकानमालिक की पिटाई कर दी। बचाने आए मकान मालिक केपिता के साथ भी मारपीट की गई। मामले में दूसरे समुदाय केतीन युवकों पर केस दज्ज किया गया है। मामला अलग-अलगसमुदाय का होने के कारण तनाव का भी माहौल है। बुधवारको पीड़ित लोग एसएसपी से भी मिले। हमलावरों कीगिरफ्तारी की गुहार लगाई। एसएसपी ने सीओ कोतवालीको जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित समीर हांडापुत्र प्रदीप हांडा कोतवाली क्षेत्र के भट्टी मोहल्ला के रहने वालेहैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि नौ दिसंबर को रात नौ बजेघर आया था। इस दौरान स्कूटी पार्कंग के लिए दुकान केकिराएदार फरमान से कहा। यह बात फरमान को नागवारगुजरी। उसने अपने साले सारिक व अज्ञात लोगों के साथमिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। फरमान, सारिक वअज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीहै। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद