कोरिया – : जिले के सोनहत में दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को शिक्षा विभाग की विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सोनहत के सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया बैकुण्ठपुर, अनुविभागीय अधिकारी रा० सोनहत, एवं सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्या० कोरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकासखण्ड के समस्त संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का अपार आई०डी० विधालय के माध्यम से बनाये जाने की समीक्षा एवं शेष बचे विद्यार्थियों का अपार आई०डी० पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार विधालय में अध्ययनरत समस्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं का जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी शिक्षक अपनी जानकारी यू डाईस पोर्टल में सुधार करना, शुन्य से दस वर्ष तक के समस्त कन्याओं का खाता संचालन सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत किये जाने, दिव्यांग बच्चों की जानकारी, सभी विधालयों में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की कार्यवाही तथा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने हेतु पूर्व तैयारी किये जाने हेतु कड़ाई से निर्देश दिये गये। साथ ही नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित उल्लास केन्द्रों में अध्ययन अध्यापन कार्य प्रारंभ करने एवं सतत मॉनिटरिंग किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान बैठक में विकाराखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सीनहत, नोडल अधिकारी उल्लास उपस्थित रहे।