नागौद पुलिस को मिली सफलता
बलत्कार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री
विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0
महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर ( IPS ) के
मार्गदर्शन में प्रभारी प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के
नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनांक 29/11/24 को फरियादिया निवासी इटमापार
नागौद थाना नागौद के द्वारा थाना उपस्थित आकर
अनिल पाठक निवासी बराज थाना नागौद के द्वारा
दिनाँक 28/11/24 को समय लगभग 03.00 बजे
धान उडाने काम पर जा रही थी कि तभी रास्ते में
नागौद- जसो रोड शहपुर नर्सरी के पास आरोपी अनिल
पाठक मिला और जबरजस्ती पकड़कर झाड़ तरफ ले
जाकर कपड़े उतारकर मुंह में कपडा ठूसकर बूरी
नियत से गतल कृत्य करने की रिपोर्ट करने पर थाना
नागौद में अपराध क्रमांक 727/24 धारा
64(1),351(2) बीएनएस 3(1)(w)(ii),3(2)(v)
एससी0/ एसटी0 एक्ट का अपराध कायम कर
विवेचना में लिया जाकर आरोपी की पता तलास की
गई जो कि वक्त घटना दिनाँक से फरार था जिसको
पता तलास दौरान आज दिनाँक 11/12/24 को
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे
माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया । आरोपी
अनिल पाठक पिता रामसुजान पाठक उम्र 32 वर्ष
निवासी बराज के वक्त घटना दिनाँक से फरार होने से
पता तलास कर गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस
अधीक्षक महोदय सतना के द्वारा 5000/- रुपये का
ईनाम उद्दघोषणा किया गया था ।
गिरफ्तार आरोपी — अनिल पाठक पिता रामसुजान
पाठक उम्र 32 वर्ष निवासी बराज थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) ।
सराहनीय भूमिका- निरी. अशोक पाण्डेय, उप निरी
रंगदेव सिंह, सहा.उप निरी. अजीत वर्मा,प्रआर.
निरंजन मेहरा,गुलरेज खान,आर वीर बहादुर सिंह,
संजय सिंह, स्नेह साहू,मुनेश सिंह, सुरेन्द्र पटेल, नारेन्द्र
लोवंशी एवं प्रआर. चालक धनेन्द्र दाहिया एवं नायक अतेन्द्र त्रिपाठी ।