चित्रकूट 11 दिसंबर 2024
*पाताली हनुमानजी आश्रम नांदी में निर्माणाधीन रैन बसेरा कभी भी हो सकता धराशाई महंत महेंद्र दास जी*
कार्यदाई संस्था व प्रशासनिक अधिकारियों की शिथिलता के कारण मानक विहीन समाग्री लगा कर किया जा रहा निर्माण कार्य।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
पहाड़ी – चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक अंतर्गत प्रसिद्ध पाताली हनुमानजी आश्रम नांदी में यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा कार्य मानक विहीन समाग्री से किया जा रहा है आश्रम के महंत महेंद्र दास जी द्वारा बताया गया कि बाहरी ठेकेदार के द्वारा लगभग 35 लाख में आश्रम पर रैन बसेरा का काम कराया जा रहा जिसमें सालों बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ, निर्माण कार्य पर विभागीय अधिकारियों के अनदेखी का शिकार हुआ आश्रम का रैन बसेरा नाम मात्र की घटिया सिमेंट व बालू लगा कर कराया जा रहा निर्माण कार्य,बीम में मानक अनुरूप सरिया व रिंग का प्रयोग नहीं किया गया घटिया ढ़लाई के बावजूद भी एक भी दिन तराई नहीं कराई गई ,कालम व बीम पर बोरी फट्टी का प्रयोग नहीं किया गया जिससे बीम व कालम इतने कमजोर है कि किसी भी समय धराशाई हो सकते है जिससे आश्रम में दर्शनार्थियों को हो सकता है खतरा। आपको बताते चले कि 90 फिट लंबे व 30 फिट चौड़ा । यात्री रैन बसेरा निर्माण कार्य से आश्रम के महंत महेंद्र दास जी काफी आक्रोशित हैं। उनके द्वारा मीडिया के माध्यम से कार्यदाई संस्था व प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि निर्माणाधीन रैन बसेरा की उच्च स्तरीय जांच कर मानक अनुरूप निर्माण कार्य काराया जाए जिससे आश्रम में ठहरने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार कि बाद में समस्या न हो। अन्यथा की स्थिति में आगे का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने के बाद ही कराया जाएगा।
इस संदर्भ में जब एई अमित यादव से फोन के माध्यम से जानकारी चाही गई तो एई द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।