सिद्धार्थनगर । राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कूड़ी डुमरियागंज में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत निर्माण हो रहे लैब, मल्टीपर्पज हाल, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यू0पी0सिडको के जे0ई0 वैभव सिंह को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्पर्क कर नवनिर्मित भवन को हैण्ड ओवर कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। इसके अलावा विद्यालय के पुराने भवन को देखा गया जो मरम्मत योग्य है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसका होने वाले कार्यो का छत एवं अन्य की मरम्मत कार्य, टाइलिंग, प्लास्टर आदि का स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने नवनिर्मित भवन की दीवालों की गुणवत्ता को भी देखा गया। इसी परिसर में प्राथमिक विद्यालय को भी देखा गया। प्रधानाध्यापक नीलम गुप्ता से छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली गयी। विद्यालय में कुल 341 छात्र पंजीकृत है जिसके सापेक्ष 180 छात्र उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभिभावको से सम्पर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये। विद्यालय में अध्ययन करने वाले अधिकतर छात्रों के पास स्वेटर, जूता मोजा नही था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बार निरीक्षण में कमियां नही मिलनी चाहिए। इसके अलावा मिड-डे मील, रसोईया कक्ष को देखा गया। रसोईयों को ड्रेस में रहने का निर्देश दिया गया।
0 2,501 Less than a minute