
लखनऊ। मड़ियांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व पार्षद रवि पाल उर्फ भीखा की वृहस्पतिवार को मौत हो गई । मृतक के परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सुचना पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि बीकेटी के भैंसामऊ निवासी पूर्व सभासद रवि पाल उर्फ भीखा (45) को किडनी की समास्या के चलते मंगलवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उनकी पत्नी आरती पाल ने बताया कि मंगलवार को डॉक्टर ने पती की एक जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट सामान्य आई थी।
रवि सो्त परिजन
वृहस्पतिवार शाम करीब छः बजे डॉक्टर आपरेशन के लिए रवि को ओ टी में ले गए थे। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरो पर इलाज में लापरवाही बरतने व बेहोशी के इंजेक्शन की डोज अधिक देने का आरोप लगाते हुए मड़ियांव पुलिस को सूचना दी। मृतक के भाई बाल गोविंद पाल ने बताया कि रवि पाल के परिवार में पत्नी आरती पाल के अलावा बेटा अभिषेक पाल, बेटी सोनम पाल , प्रिया व आंशी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कि कारवाई कि जाएंगी।