ताज़ा खबर

ओले तेज हवा व बारिश से किसानो को भारी नुकसान

ओला वटी ने तोड़ी किसने की कमर

जनपद बिजनौर क़े कई जगहों पर हवा क़े साथ हुई बारिश से किसानो का भारी नुकसान हुआ है किरतपुर. मड़ावर. चंदक  हलदौर बारिश क़े साथ भारी मात्रा मे ओला पड़ा है ओला इतना मोटा था कई जगह किसानो की गेहूं व सरसो की फ़सल पूरी तरह बर्बाद होगई है थाना किरतपुर मड़ावर क़े किसानो का कहना है कि पहले तो गन्ने मे रेड रोड क़े आने से गन्ने क़े खेत सुख गए और अब ओले से गेहूं सरसो क़े खेत पूरी तरह बर्वाद होगा गए जिससे किसान बहुत परेशान नजर आरहे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!