सतना। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के 12वे दिक्षांत सामारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में विभिन्न संकायों के फाइनल इक्जाम में विश्वविद्यालय स्तर सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का विशेष सम्मान किया गया।
आज 12 दिसम्बर को रीवा के विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित गरीमामय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल के करकमलों से सतना नगर के एस.एन.एस. कालेज की छात्रा अंशिका को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
अंशिका अग्रवाल को एपीएस युनिवर्सिटी से मिले इस सम्मान के समाचार से महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ज्योति नायक सहित महाविद्यालय संचालन समिति से अजय तेजवानी, अशोक वसानी, महेश गांधी, सुशील धनवानी, कमल जानवानी, सूरज टेकचंदानी,रवि बंसतानी, विनोद पंजवानी,दयाल कापड़ी, गोविन्द मीरानी, आशीष पृथ्वानी, रविन्द्र दुधानी, राजकुमार रोचलानी, जेठानंद वाधवानी,रवि मीरानी वा महाविद्यालय प्राध्यापको ने बिटिया अंशिका अग्रवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की ।