*मैहर ब्रेकिंग*
*तीन बीवियां एक पति जैसी कहानी आपने सुनी होगी*
*पर कभी आपने एक बुलेरो मे तीन तहसीलदार चलने की बात सुनी हैं*
एक बोलेरो तीन नायब तहसीलदार मामला मैहर से जुड़ा हुआ है मैहर जिले में एक ही बुलेरो है जो तीन तहसीलदारों के काम आ रही है इसमें नादन,अमदरा,और बदेरा तहसीलदार है,अगर तीनों को एक ही समय में काम पड़ जाए तो सोचिए क्या होता होगा,आधे से ज्यादा काम वैसे भी जिले में पेंडिंग है और गाड़ी न होने की वजह से तहसीलदार समय पर अपने क्षेत्र मे पहुंच नही पाते लगातार तहसीलदारों ने इसकी शिकायत पूर्व विधायक से भी की थी और जिले के अधिकारियों से भी की थी लेकिन किसी प्रकार का कोई भी निर्णय नहीं निकला,जिले के अधिकारियों को जल्द से जल्द तहसीलदारों के लिए गाड़ियां मुहैया करानी चाहिए जिससे वह अपने क्षेत्र में समय पर पहुंचकर समस्याओं को सुन सके वह समय पर कार्य को निपटा सके