राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
नई पहल
——
कल्चरर ट्वीनिंग (सांस्कृतिक युग्मन) आफ स्कूल योजना के क्रियान्वयन
——–
नकझरकला स्कूल के विद्यार्थियों ने खुटेली हायर सेकेण्डरी स्कूल का किया भ्रमण
——-
सिहावल विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकझर कला के विद्यार्थी एवं शिक्षक पीएम श्री विद्यालय खुटेली का भ्रमण किया खुटेली के डिजिटल लाइब्रेरी आईसीटी लैब विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन किया। यह कार्यक्रम खुटेली विद्यालय के गरिमा को नई ऊंचाई प्रदान करने वाला रहा। हमारे विद्यार्थी जिस विद्यालय में अध्ययनरत है वे अपने आसपास के अन्य शासकीयध्निजी और सार्वजनिक स्कूलों सहित सभी स्कूलों के बीच परस्पर सहयोग और सकारात्मक तालमेल बढ़ाने के लिये परस्पर संपर्क कर सके। उसके साथ विभिन्न सांस्कृति साहित्यिक खेलकूद आदि आयोजनों में सहभागिता कर सके तथा वहां के विद्यार्थियों को अपने साथ अपने विद्यालय में भी विभिन्न स्तरों पर सहभागिता के अवसर उपलब्ध करा सके।
खुटेली विद्यालय के पूर्व प्राचार्य पुष्पराज सिंह बताते है कि विद्यालय आपस में पाठ्यक्रम शैक्षणिक गतिगतिविधियॉ खेलकूद कार्यक्रम कैरियर सम्बंधी गतिविधियों की भागीदारी विद्यालय की संस्कृति परिवेश शिक्षण का ढंग उपलब्ध सुविधायें आदि को जानने एवं नया सीखने का अवसर आज प्राप्त हुआ। इतना ही नही एक-दूसरे के विद्यालय में खेलकूद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजन संवाद आदि में सहभागिता कराये जाने के अवसर भी भविष्य में प्राप्त होगे। कार्यक्रम में प्राचार्य नकझर विनोद पांडेय शिक्षक पंचमुखी पाण्डेय राजेश पाण्डेय अश्विनी नौटियाल महेश प्रजापति राजकुमार कुशवाहा और तनुजा शुक्ला और खुटेली विद्यालय के प्राचार्य छोटे लाल सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहा।