A2Z सभी खबर सभी जिले कीछिंदवाडामध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा के सांसद ने उठाया छिंदवाड़ा सागर रेल लाइन का मुद्दा

रेल सुविधा विस्तार होने से नागपुर से सीधी ट्रेन की सौगात आमजन को मिल पाएगी

जनता की सेवा एवं सुविधा के अधिकार एवं उनको मिलने वाले हक के लिए छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने संसद सत्र में छिंदवाड़ा सागर नवीन रेल लाइन बनने के लिए मुद्दा एवं छिंदवाड़ा छतरपुर सागर नरसिंहपुर के संसद में संयुक्त रूप से मिलकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन दिया आपको बताते चले की रेल लाइन के विस्तार के लिए भारत रेल नेटवर्क के मामले में सबसे बड़े उपक्रम है कई वर्षों से छिंदवाड़ा सागर नरसिंहपुर रेल लाइन बनाने का मुद्दा उठा लेकिन ठंडा बस्ती में चला गया शीतकालीन सत्र में रेल मंत्री ने भौतिक निरीक्षण के लिए संसद में अपनी प्रक्रिया दी तथा सांसद के मांग पत्र के बारे में विस्तार से बताया रेल मंत्री ने बताया है कि नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सागर रेल लाइन में पहाड़ी अर्चन कर रही है जिसके कारण उसका निराकरण करने के लिए दोबारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा उम्मीद है कि कुछ वर्षों में रेल मार्ग बनने से यात्री एवं व्यापार में सुगमता आएगी जो की सागर दमोह छतरपुर से नागपुर तक जुड़े जाने से उसका लाभ आमजन को मिलेगा तथा व्यापार में वृद्धि होगी ।

Vande Bharat Live Tv News

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!