प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम के तट पर पहुंचे। उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की है। पीएम मोदी के साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी हैं। पीएम ने संगम नोज पर पूजा और अर्चना की। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल के रूप में इस पवित्र शहर का बहुत ही महत्व है।
संगम तट पर 12 साल के बाद लगने जा रहे महाकुंभ को खास बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। अगले महीने 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होना है। इससे एक महीने पहले पीएम मोदी ने संगम नगरी पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। महाकुंभ में आने वाले साधु-संतो और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी खास निर्देश दिए।
पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत
PM मोदी पेयजल और बिजली से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी प्रयागराज यात्रा में भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा और हनुमान मंदिर गलियारा का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की इन जगहों पर पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे।