रांची – बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि हेमंत सरकार मंईया सम्मान योजना में लाभुकों की छंटनी की तैयारी में है। मीडिया से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में जितने भी वादे झामुमो ने किये थे, अब उन वादों को उन्होंने भूलना शुरू कर दिया है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में किये वादों पर अब सरकार चर्चा भी नहीं करना चाहती है, वो इस मुद्दे पर बिल्कुल चुप है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता मिलते ही हेमंत सरकार ने अपने चुनावी वादे भूलाने शुरू कर दिए हैं। मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों के छँटनी की तैयारी, बालू की बढ़ती कीमत, 3200 रुपए की बजाय 2400 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी और 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादे पर सरकार की चुप्पी दर्शाता है कि उनके नियत में खोट है । उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर आ गया है। सरकार ने चुनाव के पहले जो वादा किया था, उन वादों पर सरकार काम नहीं कर रही है, बल्कि उसमें भी कटौती करती जा रही है।
संवाददाता – राजीव कुमार तिवारी , वंदे भारत ~ लाइव टीवी रांची झारखंड कि रिपोर्ट