धार जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से आईईडी सेल के नियंत्रक रमाशंकर तिवारी द्वारा गुरुवार शाम 7 बजे बरमखेड़ी दिव्यांग बालक छात्रवास का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिस दौरान छात्रवास में 40 बच्चे उपस्थित मिले बच्चो द्वारा तिलक व माल्यार्पण के द्वारा छात्रावास में स्वागत किया गया व बच्चो से सांकेतिक भाषा में संवाद कर बच्चो से उनकी दिनचर्या के कौशलों के बारे में जाना व ग्रामीणों द्वारा छात्रवास की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें उन्होंने सभी आश्वस्त किया गया।जिस दौरान छात्रवास में जिले से आईईडी प्रभारी एपीसी श्री प्रवीण शर्मा एमआर सी श्री कमलेश अहीर,श्री डीसी अहीर, श्री मति भारती सोहनी, सरपंच श्री मति पांचू बाई भईडिया,राजाराम भईडिया,भूतपूर्व सरपंच श्री कैलाश मेडा,श्री दल्ला मेडा संकुल प्राचार्य श्री यशवंत सोलंकी,जनशिक्षक श्री शिवनारायण मारू, संकुल समन्वयक चेतन वर्मा, छात्रावास अधीक्षक श्री सत्यनारायण डामर,व छात्रावास कर्मचारी कमलेश सूर्यवंशी संतोष बर्फा शिक्षिका शिला मुवेला,रेखा सूर्यवंशी,शांतिलाल मेडा उपस्थित रहे।।