A2Z सभी खबर सभी जिले की

चरण दास महंत के जन्म दिवस पर फल वितरण

डॉक्टर चरण दास महंत के जन्मदिन पर फल वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

शक्ति समाचार 13 दिसंबर दिन बुधवार को डॉक्टर चरण दास महंत विधायक शक्ति एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के जन्मदिन के अवसर पर सवेरे 9:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रतिवर्ष की भांति अधिवक्ता राकेश महंत एवं उनके साथियों द्वारा फल वितरण किया गया एवं कचहरी परिसर शक्ति में 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो अधिवक्ताओ, न्यायालयीन कर्मचारियो , जनपद पंचायत , राजस्व विभाग के कर्मचारियों ,पक्षकारो पत्रकारों ,ग्रामीणो एवं नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया तथा आवश्यकता अनुसार दवा प्राप्त किया । इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश महंत ने डॉ चरण दास महंत की उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना ईश्वर से करते हुए डॉक्टर चरण दास महंत को लोकप्रिय, जननायक गरीबों का मसीहा निरूपित किया । दोपहर 2:00 बजे महामाया मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात डॉक्टर चरण दास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, सूरज चरणदास महंत ,सुप्रिया महंत एवं राकेश महंत ने मंदिर परिसर में जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया। उक्त कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे नरेश सेवक अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शक्ति ठाकुर गुलजार सिंह सूरित राम चंद्रा संजय अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल नरेश गेवाड़ीन राहुल अग्रवाल सोनू कुरैशी सुभाष देवांगन राम सजीवन देवांगन गजाधर यादव संतोष सोनी लाला चंदन देवांगन रन साय बरेठ घसिया दास महंत दया दास महंत घनश्याम देवांगन राकेश राठौर धनेश्वर जायसवाल राजेश शर्मा गोविंद भार्गव साधेश्वर गबेल बंटी धांजल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर टीकाराम कुर्रे मेनका जायसवाल अनीता महंत, जय महंत, कलावती सांडे अलका जायसवाल, केवरा साहू, रथ राम पटेल, दिनेश बरेठ, केवरा कुर्रे, संजय कोसले, दीप्ति टंडन, महादेव निराला, कलेश्वर कुर्रे, क्लेश पटेल, निर्मल दास महंत, संत राम उरांव, अधिवक्तागण लीलाधर चंद्रा, संदीप बनाफर, संतोष जायसवाल, शकील मोहम्मद, ऋषिकेश चौबे ,पवन शर्मा, पीयूष राय, अरविंद भारद्वाज, मनोज जायसवाल, महेश अग्रवाल ,ईश्वर देवांगन, सुभाष शर्मा, देवेंद्र निर्मलकर, गजाधर साहू ,सुरित राम चंद्रा, उदय वर्मा, दादू चंद्रा ,प्रमोद पांडे , रऊफ खान, मनोज अग्रवाल, दुर्गा साहू, मुन्ना पटेल, सुरेंद्र शर्मा, भीम देवांगन, संतोष साहू ,अश्वनी राठौर, अजीत सिंह क्षत्रिय, चंद्र कुमार भारद्वाज, कमल साहू ,हुलास राम चौहान, कृष्ण कुमार साहू ,कृष्ण कुमार देवांगन, छवि पटेल, प्यारे पटेल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतिक शेख फार्मासिस्ट रामगोपाल थवाईत विवेक थवाईत श्रीमती प्रतिभा साहू एएनएम श्रीमती प्रतिमा साहू एम एलटी स्टाफ नर्स श्रीमती कमलेश चंद्रा श्रीमती नीलिमा चंद्रा गुंजा सिदार श्रीमती गीतांजलि यादव एएनएम श्रीमती अंजू रत्नाकर सुमन टोप्पो लक्ष्मी यादव वैभव बरेठ झंडा राम विष्णु दास महंत धनंजय पटेल सहित अन्य उपस्थित थे ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!