60 लाख से बनेंगे दो नए फीडर, बबुरी के आसपास रहने वाले लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली
ब्रैकिंग न्यूज़ चन्दौली
चन्दौली जिले के बबुरी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बार-बार ट्रिपिंग, ओवरलोड और लो वोल्टेज की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। 60 लाख की लागत से दो नए विद्युत फीडर बनेंगे। इससे निर्वाध बिजली मिलेगी। इसके लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। जनवरी तक यह फीडर बनकर तैयार हो जाएंगे। आने वाले गर्मी के दिनों में उपभोक्ता इन फीडरों से लाभ उठाना शुरू कर देंगे। नए फीडर से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को फिलहाल बजहा और जरखोर फीडर से शुरू कर देंगे। नए फीडर से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को फिलहाल बजहा और जरखोर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। तार, उपकरण और खंभे जर्जर होने से इन फीडरों की आपूर्ति आए दिन फाल्ट की वजह से घंटों बंद रहती है।आपको बता दें कि गर्मी के मौसम व फसलों की सिंचाई के समय बजहा और जरखोर फीडर पर ओवरलोड के कारण बार बार ट्रिपिंग और लो बोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता और किसान परेशान होते थे। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए दो अतिरिक्त फीडर लगाने का निर्णय लिया गया। मंजूरी मिलने के बाद बजहा और जरखोर फीडर पर अलग-अलग नए फीडर बनाने का काम शुरू हो चुका है। जरखोर फीडर से जगदीशपुर, हटिया, भदौलिया, केवटी तथा बजहा फीडर से बनौली, परनपुरा, सिकरी, बजहां सहित लगभग 80 गांवों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।बताते चलें कि नए फीडर के लिए खंभे लगाकर तार खिंचने का कार्य शुरू हो गया है। कार्य पूरा होने के बाद जरखोर और बजहा फीडर से जुड़े दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। जरखोर और बजहा फीडर को अलग- अलग बनाने से लोड कम होगा। इससे ओवरलोड और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। उपभोक्ताओं और किसानों को अब भरपूर और स्थिर बिजली मिलेगी। नए फीडरों से पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सुविधा होगी।इस संबंध में उप खंड अधिकारी अमर सिंह पटेल ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत उपकेंद्र में दो नए फीडर बनाए जा रहे हैं। जनवरी तक इसका कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद इन फीडरों से आपूर्ति दी जाएगी।