*Jaipur:चौमूं रास्ता खोलो अभियान से रास्तो को खोला गया!
_जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान, चौमूं उपखण्ड प्रशासन ने अभियान के तहत खुलवाए 3 रास्ते, हाडौता में खुलवाया 50 साल से बन्द पड़ा रास्ता, सामोद में 40 साल से बन्द तो लोहरवाड़ा में 15 साल से बन्द रास्ता खुला, जेसीबी चलाकर रास्तों को करवाया अतिक्रमण मुक्त, बड़ा सवाल-आखिर 50 सालों से क्या कर रहे थे अधिकारी कर्मचारी_कई सालो से बंद रास्ते खुलने से ग्रामीणों मे ख़ुशी है!