रामगढ़ प्रखंड के महुबना पंचायत के कांगमारा गांव में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा रहने के कारण बच्चों को प्लास्टिक के झोपड़ी बना हुआ में पढ़ने को बेबस हैं, जब इस बारे में कँगवारा के सेविका तेरेसा मुर्मू से इस बारे मे पूछा तो उसने बताया कि लगफग दो वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा है इस ठंड में बच्चे को भी आंगनबाड़ी में पढ़ाई करने में काफी कठिनाई होती है।जब ये हाल बच्चे का तो समझ सकते है इस बारे में सेविका बोली की अगर हमलोग को आंगनबाड़ी भवन बन के पूर्ण होता तो बहुत ही अच्छा होता, आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों कि संख्या 35 है,