बाम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ मे दिनांक 24 दिसंबर से क्रिसमस एवं नववर्ष पर अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर क्रिसमस से 01जनवरी नववर्ष तक कुल नौ दिनों का अवकाश रहने वाला है। अवकाश के दौरान महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई होगी। अन्य मामलों मे अवकाश रहेगा। 02 जनवरी 2025 से न्यायालय का नियमित रूप से जारी रहने की जानकारी है।
2,501 Less than a minute