सीधी। कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करैल मैं पदस्थ रोजगार सहायक शिव प्रसाद यादव जिन्होंने लगभग डेढ़ दशक तक प्रभारी सचिव के रूप में भी काम किया और भ्रष्टाचार की गंगा बहाई तथा शासन की योजनाओं के जरिए गांव और ग्रामीणों के विकास की बजाय खुद का विकास किया उन्हें अब सचिवीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, उनकी जगह अब भगवान दास रजक को प्रभारी सचिव बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि शिव प्रसाद द्वारा कई निर्माण कार्यों में बगैर निर्माण कराये ही राशि का आहरण गबन किया गया है, जिसकी जांच भी चल रही है। प्रभारी सचिव द्वारा आनन फानन में कुछ निर्माण कार्य शुरू किए जाने की भी खबर है । बहरहाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी द्वारा शिव प्रसाद से सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर भगवान दास रजक को सचिव नियुक्त किया गया है जो कि सोमवार को प्रभार ग्रहण करेंगे।
2,506 Less than a minute