नागपुर-: दपूम•रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत ट्रेन धनबाद- कोयंबटूर-धनबाद और पटना- सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के रैक को महाकुंभ मेले मे जाने वाले यात्रियों के रेल प्रशासन इसका उपयोग कुंभ मेला स्पेशल के रूप मे करेगा। अत:धनबाद कोयंबटूर और पटना- सिकंदराबाद ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा। निम्नलिखित ट्रेने नही चलेंगी-: धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल-03325- 18,25एवं 01 जनवरी 2025 को बंद रहेगी। कोयंबटूर-धनबाद-03326-,21दिसंबर, 28,एवं04 जनवरी 2025 को बंद रहेगी। पटना-सिकंदराबाद-03253, 16 दिसंबर,18,23,30दिसंबर को बंद रहेगी। सिकंदराबाद- पटना स्पेशल ट्रेन-07255/07256, 18दिसंबर, 20,25एवं 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रैक उपयोग रेलवे द्वारा कुंभ मेले मे जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किया जायेगा।
2,502 Less than a minute