*वन्देभारतलाइफटीवी न्यूज़ फिरोजाबाद*
कुछ दिन पूर्व हुई नव विवाहिता की हत्या के विरोध में मृतका के परिजन एवं क्षेत्रीय लोगों ने निकाला कैंडल मार्च,
आगरा पुलिस की कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नाखुश दिखे परिजन,
कैंडल मार्च में आगरा पुलिस हाय हाय एवं आरोपी रोहित को फांसी दो के लगाए गए नारे,
मृतिका प्रियंका थाना रसूलपुर क्षेत्र के पुराना रसूलपुर गली नंबर 7 की रहने वाली थी
जिसकी शादी आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र के मोहल्ला ताज नगरी फेस टू मैं हुई थी,
शादी के महज 12 दिन बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता की हुई थी मौत परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप,
मृतका के भाई का कहना उसे आए दिन संतोष नाम के व्यक्ति द्वारा धमकियां आ रही हैं कि फैसला कर ले नहीं तो अंजाम तेरी बहन जैसा ही तेरा होगा.
*जिलारिपोर्टर नितिनउपाध्याय फिरोजाबाद*