दुर्ग से छपरा की ओर जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे द्वारा 2 दिसंबर से 26 फरवरी2025 तक के लिए अलग अलग समय के लिए रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसे नियमित किये जाने की मांग की गई थी। सारनाथ एक्सप्रेस अब 17 दिसंबर 2024 से प्रतिदिन चलेगी। इसके नियमित परिचालन से प्रयागराज मे होने वाले महाकुंभ मेले के आयोजन मे जाने वाले श्रद्धालु भक्तजनों सुविधा रहेगी। इस ट्रेन को कोहरे के चलते रद्द किया गया था। शुक्रवार की शाम को दपूम•रेलवे से जारी एक आदेश मे कहा गया कि महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों मे भीड़ को देखते हुए यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा के लिए रेलवे तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है।प्रयागराज महाकुंभ आयोजन को देखते हुए और यात्रियों की मांग को को ध्यान देते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसंबर से नियमित चलाने का निर्णय लिया गया है।।अब 17 दिसंबर से नियमित चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस की आरक्षण बुकिंग सेवा फिर से शुरू किया जायेगा।
2,501 Less than a minute