मुरादाबाद में आगरा स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में 2
युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायलहुआ है। हादसा आगरा स्टेट हाईवे पर बिलारी के पासहुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मारीऔर भाग निकला। दोनों बाइकों पर तीन युवक सवार थे,जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई।
बिलारी पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्वार को रातकरीब 11 बजे हुआ। सोनू चंद्र पुत्र प्रेम शंकर चंद्रनिवासी भुजी वाली गली मोहल्ला नुरुल्लाह कस्बाकुंदरकी थाना कुंदरकी अपनी अपाचे बाइक से कुंदरकीसे बिलारी की तरफ जा रहा था। बाइक पर उसके साथउसका पड़ोसी भूकंप जोशी पुत्र किशोरी लाल जोशीनिवासी कुंदरकी भी था। बाइक को सोनू चला रहा थाजबकि उसका दोस्त भूकंप जोशी उसके पीछे बैठाथा। आगरा स्टेट हाईवे पर सम्राट बैंक्वेट हाल हारथीपुरपर किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक मेंटक्कर मार दी।
हादसे में सोनू और भूकंप जोशी को गंभीर चोटें आईथीं। सोनू ने अस्पताल ने जाते समय दम तोड़ दिया।जबकि भूकंप जोशी की हालत नाजुक है।इंस्पेक्टर बिलारी ने बताया कि इस हादसे के एक घंटेएक अन्य हादसा हुआ। जिसमे बाइक सवार तौर्फीक पुत्रअतीक की मौत हो गई।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद