श्री गंगानगर के उपखंड सूरतगढ़ के अंतर्गत आने वालीं ग्राम पंचायत सोमासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमासर पर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ नर्सिंग ऑफिसर विमलेश चौधरी के द्वारा नॉर्मल डिलिवरी करवाई गई विमलेश चौधरी काफी वर्षों से पीएचसी पर अपनी सेवाएं दे रहे है यहां पर मासिक 25 30 औसतन इनके द्वारा नॉर्मल डिलिवरी करवाई जाती है जिससे आस पास के ग्रामीणों को राहत मिलती हैं जुड़वा बच्चियों के जन्म पर परिवार वालों ने खुशी मनाई
2,508 Less than a minute