जमशेदपुरझारखंड

जमशेदपुर सुंदर नगर स्थित फ्लावर मिल से गंदे पानी की निकासी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ फ्लावर मिल के गेट को जाम कर दिया

 

जमशेदपुर सुंदर नगर स्थित फ्लावर मिल से गंदे पानी की निकासी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ फ्लावर मिल के गेट को जाम कर दिया, और जल्द से जल्द स्थाई समाधान की मांग की

 

फ्लावर मिल सुंदर नगर के बाइंग विल पंचायत के अंतर्गत है,फ्लावर मिल से निकलने वाला गंदा पानी फ्लावर मिल के इर्द-गिर्द ग्रामीण इलाकों में चला जा रहा है खेत खलियानों में घुस जा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार ग्रामीणों ने इसका विरोध किया पर निष्कर्ष शून्य निकला, आज फ्लावर मिल का पूरा पानी ग्रामीणों के पूजा स्थल जाहेर थान में घुस गया कई दिनों से परेशान ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पारंपरिक हथियार के साथ फ्लावर मिल के गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया, और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की वही जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान जग जीवन सिंह ने कहा की पूजा स्थल में गंदे पानी का बहाव कंपनी द्वारा किया जा रहा है अगर इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे

बाइट—-जगजीवन सिंह ग्राम प्रधान

जानकारी मिलते ही कंपनी के मालिक अजय अग्रवाल उक्त स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि 20 दिनों के अंदर सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा क्योंकि 70 साल से कंपनी है और एक दूसरे के साथ मिलकर ही चल रहे है,

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!