महंगे पान मसाले बेचने वाले होलसेलरों के खिलाफ हुआ चालान
विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद पाल ने शुक्रवार को जीवनगढ़ स्थित होलसेल की दो दुकानों पर पहुंच कर जांच की । इसमें पता चला कि दुकानदार पान मसाला का पैकेट 50 से 80 रुपये तक महंगा बेच रहे हैं । दोनों दुकानदारों पर विधिक माप विज्ञान के अधिनियम 2009 के तहत चालान किया है । सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि एमआरपी से अधिक दामों पर सामान बेचने वालों पर शिकंजा कसा । किसी भी तरह की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।