A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजोद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई पानी की मोटर जप्त की गई*

 

 

 

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट।

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई पानी की मोटर जप्त की गई

बरमंडल। थाना राजोद पुलिस द्वारा चोरी गई कुल 01 पानी की मोटर जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार-
थाना राजोद पर दिनांक 24.11.2024 को फरियादी जीतेन्द्र पिता भँवरलाल ओसारी निवासी उमरेला ने थाने आकर रिपोर्ट किया की ग्राम उमरेला में 7 नंबर गेट वाली नहर के पानी में पानी देने के लिए एक मोटर रखी थी, जो दिंनाक 22/11/2024 को रात्री में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी गई थी, सूचना पर से थाना राजोद में अपराध क्रमांक 258/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्यास संहिता, 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वर्तमान में किसानों द्वारा रबी की फसल में पानी दिया जा रहा है, जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियो को शिघ्र गिरफ्तार कर मोटर जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी महोदय सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार के मार्ग दर्शन में थाना राजोद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर अपराध विवेचना के दौरान आरोपी विजय पिता मानसिंह ओसारी उम्र – 19 साल निवासी उमरेला व उसके साथी राकेश पिता राधेश्याम ओसारी उम्र – 19 साल निवासी – उमरेला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनो ने रात्री के समय 7 नंबर गेट वाली नहर से पानी की मोटर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से छिपाकर रखी हुई पानी की एक मोटर कीमती करीबन 10,000/ रूपये की जप्त कर गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजोद निरीक्षक हिरुसिंह रावत, सउनि रमेश चंद्र भाभर, आर. मोहित सेन,आर. रोहित नागर, आर. रितेन्द्र राजावत, आर. वेलसिंह, सैनिक राजेश की सराहनीय भुमिका रही है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!