A2Z सभी खबर सभी जिले की

विधायक बनने के 11 वें दिन थाने की बिल्डिंगका लोकार्पण: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाने मेंलगा रामवीर के नाम का पत्थर,SSP के साथकी पूजा

भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने मूंढापांडै थाने में नवनिमित भवनोंका लोकार्पण किया।

कुंदरकी विधानसभा सीट पर एतेहासिक जीत दर्ज करनेके बाद भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर को विधायकबने 11 दिन हो चले हैं। विधायक नि्वाचित होने के बादरामवीर सिंह लगातार बाहर ही थे। पहले उन्होंने लखनऊमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।इसके बाद लखनऊ में एक-एक कर सभी बड़े नेताओं सेमिले।

लखनऊ के बाद ठाकुर रामवीर सिंह ने दिल्ली में भी 4दिन तक डेरा डाले रखा। दिल्ली में संघ और भाजपा केनेताओं से मुलाकातें कीं। संघ और भाजपा नेताओं कोजीत की मिठाई खिलाने के बाद रामवीर सिंह बीते दिनही मुरादाबाद लौटे हैं। शनिवार को उनकी विधायकी का11वां दिन था। मुरादाबाद आते ही रामवीर ने शिलान्यासका कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उनकेगृह थाने मूंढापांडे से ही हुई है।एसएसपी सतपाल अंतिल के साथ मूंढापांडे थाने में पूजा-अर्चनाकरते भाजपा विधायक रामवीर सिंह।

विधायक रामवीर सिंह ने मूंढापांडे थाने में नवनिर्मितमहिला हेल्पू डेस्कू और अन्य कक्षों का लोकार्पण किया।इसके पहले उन्होंने थाने में मुरादाबाद के पुलिस कप्तानसतपाल औंतिल के साथ बैठकर हवन-पूजन भी किया।इस दौरान पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।विधायकी के 11वें ही दिन रामवीर सिंह के नाम कापत्थर थाने में लग गया है।

रामवीर के आयोजनों में बड़ी तादाद में उनके मुस्लिमसमर्थक भी जुट रहे हैं।मौ मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!