सीकर. राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कार्यक्रम में धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसका एक उदाहरण हाल ही में शुरू हुई लखपति दीदी योजना है, जो कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कार्य है।
धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने कहा कि सरकार के एक साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा जिस प्रकार से जनता को सौगातें दी जा रही है, बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं के उत्थान, किसानों के उत्थान के संबंध में जिस प्रकार से राजस्थान में एक साल में जो काम किया गया है, वह हमारे सामने दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर दिलाने के लिए विभिन्न देशों से प्रवासियों ने राजस्थान राइजिंग में बहुत अच्छा इन्वेस्टमेंट का एमओयू किया है, जिससे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प हैं, वह अवश्य पूरा होगा और इसमें राजस्थान की अहम भूमिका रहेगी।
पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए उनको कल्याणकारी योजनाओं से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि देश और प्रदेश की महिला सशक्त होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संसद में महिला बिल में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ सभी वर्ग को उठाना चाहिए। जिले में ऐसी महिलाएं है, जो लघु उद्योग से अपना घर चलाती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रदर्शनी में लगाई गई स्टॉल पर महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकती है।
विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को प्रतीकात्मक चैक सौंपे, लखपति दीदियों का किया सम्मान :
कार्यक्रम में धोद विधायक गोर्वधन वर्मा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कालीबाई भील मेघावी एवं देवनारायण स्कूटी योजना में वर्ष 2023—24 में चयनित छात्राओं पूजा मीना, दीक्षा सैनी, पिंकी वर्मा, कीर्ति शर्मा, सुफियाना बानो, कंचन कंवर, हुमैरा जाटू, रिंकू वर्मा, सिमरन बानो, गुंजन अग्रवाल, पूनम गुर्जर को स्कूटी वितरण की गई।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पांच लाभार्थियों मुस्कान, सरिता कुमावत, रेखा, यक्षा शर्मा, पठान नेहाबेन हजरत खान को 1500—1500 रूपये की राशि के चैक, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत लाभान्वितों को चैक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभान्वितों को 30 हजार रुपए राशि के प्रतीकात्मक चैक, विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत सरोज देवी, गीता देवी, सुमन, अंजू, रेखा, मधु शर्मा सहित 50 से अधिक महिलाओं को ईलेक्ट्रिक-कुकिंग सिस्टम सौंपकर सम्मानित किया गया। लाडो प्रोत्साहन योजना में लक्षिता, वजिफा को 2500—2500 की प्रथम किस्त, उद्यम प्रोत्साहन योजना में मीना शर्मा को 9 लाख 90 हजार, बुलकेश देवी को 8 लाख 7 हजार रूपये का ऋण वितरण प्रतिकात्मक चैक, लखपति दीदियों किरण देवी, रेणू देवी, पिंकी राजोरिया, सुमन वर्मा, माया कुमारी, बिमला देवी, लक्ष्मी धायल, माया देवी, इन्द्रोज देवी, सुलोचना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, डीपीएम राजीविका अर्चना मोर्य, उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेन्द्र चौधरी, एडीपीसी राकेश लाटा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।