A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

एड्स एक जान लेवा बीमारी है

जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

कन्या महाविद्यालय सीधी में विश्व एड्स दिवस पखवाड़े पर रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम
——

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता तिवारी के मार्गदर्शन में एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ हिमेश पाठक के नेतृत्व में गुरुवार 12 दिसंबर को कन्या महाविद्यालय सीधी में स्टाफ व छात्राओं के साथ एड्स जागरूकता कार्यक्रम पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य ओमप्रकाश नामदेव एवं डॉ दिलीप सोनी के अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।

डॉ विवेक तिवारी द्वारा कार्यक्रम के विषय में श्हम सब ने ठाना है एड्स को हराना हैश्, नारे के साथ समझाया गया। ग्राम सुधार समिति लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना से मीरा गौतम के द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है इसका अभी तक कोई इलाज नहीं है। इसके लिए जानकारी ही बचाव है। जिला चिकित्सालय सीधी से काउंसलर जरीना बेगम के द्वारा बताया गया कि एचआईवी की जांच निशुल्क होती है। हर 6 माह में एक बार अवश्य करना चाहिए। काउंसलर इंदल सिंह ने इंजेक्शन से नशा लेने वालों का नशा छोड़ने के ओरल थेरेपी की दवा लेने का सुझाव दिया है। संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से वेदांती प्रसाद मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जागरूकता के माध्यम से हम सभी को सुरक्षित जीवन जीने की जरूरत है। इस जानकारी को समुदाय के लोगों तक पहुंचने का कार्य हम सब मिलकर करेंगे। एआरटी काउंसलर तुलसा ठाकुर ने बताया कि हमारे सेंटर पर एचआईवी पॉजिटिव लोग निशुल्क दवा ले जाते है। बाल श्रम परियोजना से उमा सेन ने छात्राओं को सुझाव के रूप में कहा कि आओ मिलकर संकल्प करें कि हम सब एचआईवी जांच अवश्य कराएगे। सुरेंद्र शुक्ला ने एड्स जागरूकता गीत के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया।

प्राचार्य ओ .पी. नामदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स जागरूकता कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचार -प्रसार करने की जरूरत है। ताकि लोग इस बीमारी से बचें। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आका तिवारी द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण कराया गया। अंत में प्रोफेसर माधुरी गौतम के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पूनम सिंह, सीमा सिंह, गीता साकेत, विपिन सिंह, एवं समस्त टीम उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!