सतना : विगत माह की भांति इस माह भी एसडीओपी कार्यालय के बगल से सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र में शनिवार के दिन सूरज सिंह कोनी मित्र मंडली के तत्वाधान में 1 दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक नागौद में आयोजित हुआ।
सर्व प्रथम पूज्य संत रणछोड़दास जी महाराज के छाया चित्र में वरिस्ट समाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह चांकुआ,अरुण प्रताप सिंह,महादेव त्रिपाठी,नरेंद्र गुप्ता , राजललन बागरी,समाजिक कार्यकर्ता सूरज सिंह कोनी, के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस दौरान नागौद क्षेत्र 200 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों का कराया नेत्र परीक्षण।जिनमे से 31 नेत्र रोगियों को लेंस प्रत्यारोपण वास्ते सद्गुरु नेत्र चिकित्सा केंद्र चित्रकूट भेजा गया।
साथ ही नेत्र रोगियों को आवश्यक दवाइया वितरित की गई एवम भोजन की बेवस्ता की गई ।
इस पूरे आयोजन में पिंटू तिवारी,प्रमोद शर्मा,धर्मेंद्र सिंह,अंकुर सिंह,शिवेंद्र सिंह, मोहित सिंह, मृगेंद्र शर्मा,अमर सिंह, शिब्बु शर्मा ,विकाश सिंह,विक्रम गर्ग,सुशील मिश्रा,मनोज डिम्हा, विनीत गुप्ता विक्रमादित्य गौतम,प्रिंस शर्मा,पियूष गौतम,अखिलेश दहायत,अक्षत शुक्ला,प्रिंस सेन,आदर्श त्रिपाठी, दीपक बागरी, राकेश गौतम,राजेश वर्मा,छोटू दहायत,राज कुशवाहा,विजय सिंह,के साथ नगर के लोगो का विशेष योगदान रहा।
2,502 Less than a minute