
मध्यप्रदेश मे हज़ारो गौशालाएं होने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग मे रोज गौ वंश दुर्घटना ग्रस्त होते हैं, एवं हज़ारो हेक्टेयर फसल भी नष्ट करते हैं,
लेकिन शासन प्रशासन की कोई योजना और फण्ड काम नहीँ आ रहा।।
इसी संदर्व मे RTI कार्यकर्ता *पीयूष त्रिपाठी* ने मुख्यमंत्री सहित कई विभाग के CS, PS को शिकायत की थी, क़ृषि मंत्रालय ने *मुख्य सचिव पशु विभाग मंत्रालय एवं आयुक्त क़ृषि कल्याण* को अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र जारी किया है।।