बरहज(देवरिया),रामजानकी मार्ग पर थाना क्षेत्र के नगर स्थित कान्हा गौशाला के निकट सुबह करीब नौ बजे बाइक और चार पहिया की टक्कर के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पहुंचे थे, की सलेमपुर के तरफ से आ रही चार पहिया से टक्कर हो गया। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। जयनगर के रहने वाले छोटेलाल 65 पुत्र सूरज प्रजापति व मोनू उर्फ दीपक 33 मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय अश्वनी मद्धेशिया अपने साथी रामकिशून पुत्र छेदी साहनी निवासी तिवारीपुर के साथ खाना बनाने के लिए बाइक से लार जा रहे थे । अभी यह लोग कान्हा गौशाला के समीप ही पहुंचे थे कि सलेमपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रामकिशुन को सीएचसी से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि छोटेलाल व मोनू उर्फ दीपक का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
2,508 Less than a minute