। पुलिस हिरासत में हत्यारोपी – फोटो : संवाद। बबराला के मोहल्ला शिवपुरी निवासी पीयूश की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी नेहा ने दोस्त को एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। पीयूष अपने छोटे भाई की पत्नी पर गंदी नजर रखता था। तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी महिला और हत्यारोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया है। बीते मंगलवार की रात मोहल्ला शिवपुरी निवासी पीयूष की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मृतक की मां और छोटे भाई की पत्नी नेहा नगर में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।
जब वह वापस आईं तो उन्हें कमरे में बेड पर पीयूष का शव पड़ा मिला। शरीर और गले पर चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। अगले दिन मृतक के छोटे भाई राहुल ने अपने चाचा प्रवीण शर्मा और उनके बेटे पुलकित और शशांक के खिलाफ रंजिशन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को उनके घटना में शामिल होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने और गहनता से जांच की तो सर्विलांस से ऐसा साक्ष्य मिला, जो हत्यारों के करीब ले गया।
पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। नेहा ने बताया कि पति राहुल दिल्ली में वकालत करता है। जबकि वह सास मीना शर्मा, जेठ पीयूष और दाे बेटियों के साथ शिवपुरी स्थित घर में रहती है।
आरोप है कि जेठ पीयूष उस पर गलत नजर रखता था। आए दिन उसको परेशान करता था। उसने यह बात अपने परिचित मोहल्ले के ही भदरेश को बताई। साथ ही अपने जेठ को रास्ते से हटाने की मंशा जाहिर की।
इसके बाद भदरेश ने लोहिया कॉलोनी के अपने दोस्त राजू और नेहा से मिलकर हत्या की योजना बनाई। हत्या के लिए नेहा ने भदरेश को एक लाख रुपये भी दिए। योजना के मुताबिक मंगलवार की रात जब नेहा और परिवार के लोग एक कार्यक्रम में गए।
उसी समय घर के ऊपर कमरे में छिपे भदरेश और राजू ने गला घोंटकर पीयूष की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
हत्या से पहले तीनों ने पी थी शराब
पीयूष की हत्या करने वाले आरोपी भदरेश और राजू ने कुछ दिन पहले ही उससे दोस्ती की थी। तीनों एक दूसरे के साथ शराब भी पीते थे। इस दौरान भदरेश और राजू ने कई बार उसकी हत्या का प्रयास किया था, लेकिन किसी न किसी तरह से चूक गए।
मंगलवार की रात नेहा ने योजना के तहत पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद किए। इसके बाद भदरेश और राजू को ऊपर के कमरे में छिपा दिया। बाद में परिवार के साथ कार्यक्रम में चली गई। उनके जाते ही दोनों आरोपी पीयूष के पास पहुंचे। कमरे में बैठकर तीनों ने शराब पी। इसके बाद मौका पाते ही रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
सात दिन पहले हुई युवक की हत्या उसके छोटे भाई की पत्नी ने अपने दोस्तों से मिलकर की थी। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनसे हत्या में प्रयुक्त रस्सी और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।- कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
विज्ञापन
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद