A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर: रोजगार मेले में 108 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में आकांक्षात्मक विकास खण्ड-सादात के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रतिभागी कम्पनियॉंजी L&T CSTI Bangalore, इंडस्ट्रीज, क्वैस कॉर्पोरेशन लि0, विजन इण्डिया प्रा0लि0, खेतिहर आर्गेनिक, पी0एन0बी0 मेटलाइफ एवं बालकरू इन्टरनेशलन प्रा0लि0 द्वारा, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, कन्शट्रक्शन वर्कर, ट्रेनी, मैकेनिक, नेप्स ट्रेनी, आपरेटर, सेल्स मैन, डिलिवरी ब्वॉय आदि पदों पर चयन किया गया। इस मेला में लगभग 350 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 108 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। आगामी रोजगार मेला- खण्ड विकास परिसर, बिरनो, गाजीपुर में दिनांक- 17.12.2024 को आयोजित होगा।

Vande Bharat Live Tv News

Jitendra Singh Kushwaha

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!