
सिद्धार्थ नगर मोहाना।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व अरूणकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अनूप कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मोहाना मय टीम द्वारा आज दिनांक 17.12.2024 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रोकथाम अवैध तस्करी रोकथाम मे आलमनगर बंधा मोड़ से अभियुक्तगण को प्रतिबंधित नशीली दवा प्राक्सिको स्पास 18 पत्तों में 144 कैप्सूल व अल्प्राजोलम टैबलेट आई0पी0 0.5 एमजी 20 पत्तों में 200 टैबलेट कुल वजन 107.28 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 220/2024 धारा 8/21/23 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-* 01.सद्दाम हुसैन पुत्र सहीबुल्लाह निवासी रोहूडिला थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर । 02.मोहम्मद शमशाद पुत्र तेज खान निवासी गोपीजोत टोला बंजाराडीह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर । *बरामदगी का विवरणः-* 01.प्रतिबंधित नशीली दवा प्