(बुलंदशहर ) गीता जयंती के उपलक्ष्य मे इस बार भी राजेबाबू पार्क मे बजरंग दल द्वारा मनाया गया सोर्या दिवस *
गीता जयंती के उपलक्ष्य मे राजेबाबू पार्क मे बजरंग दल के द्वारा सोर्य दिवस यात्रा का आयोजन किया गया सोर्य संचालन नगर के मुख्य चौराहे से होकर निकला गया कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के जिला सयोजक विपिन चिकारा ने किया कार्यक्रम को सम्बोदित करते हुए मुख्य वक्ता गौरव प्रताप ने कहा की 500 वर्षो के लम्बे संघर्षो के बाद अयोध्या मे प्रभु श्री राम भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चूका है और सभी विहिप और समस्त हिन्दू समाज ने प्रभु श्री राम के दर्सन उस भव्य मंदिर मे किये सोर्य यात्रा राजे बाबु पार्क से सुरु होकर काले आम मोती बाग़ बुरा बाजार चौक बाजार होते हुए अंसारी रोड होते हुए पार्क पर संपन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अथिति कुस शर्मा रहे. इस मोके पर जिलाध्यक्ष अमित नागर, हरिशंकर शर्मा,बजरंग दल जिलाध्यक्ष विद्यार्ती प्रमुख मयंक शर्मा दीपक आदि रहे.