धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय ने मंगलवार को विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी महोदय ने धनसार थाना एवं झरिया थाना का निरीक्षण किया और इस दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर प्रभारी कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक, थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महोदय ने अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी ली, साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ चौकस रहने को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने थाना में मौजूद सभी रजिस्टर्स, अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव आदि के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए थाना पर आए फरियादियों की शिकायते सुन विधिक निस्तारण करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया।
महोदय ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था कायम रखने, क्षेत्र में शांति बनाए रखने, पेट्रोलिंग बढ़ाने, लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने समेत बिभिन्न कांड के अनुसन्धान में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता को यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराध के बचाव हेतु जागरूकता अभियान निरंतर चलाने को कहा । महिला एवं बाल सुरक्षा से सम्बन्धित मामलों को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील रहने को कहा गया।