चिल्हिया।
दिनेश सिद्धार्थ इंटर कॉलेज मे प्रधानाचार्य की अनुमति से समय पर परीक्षा शुरू कराने के आदेश दिये और साथ ही साथ परीक्षा हेतु कापी एवं पेपर को प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव एवं परीक्षा प्रभारी अजय मिश्र जी के निगरानी मे खोला गया और गिन करके सभी परिक्षार्थियो पेपर कापी समय पर दिया गया, परीक्षा के दौरान परिक्षार्थियो की संख्या के अनुसार कक्ष निरीक्षक पवन पांडेय, चंद्रबली जी एवं श्वेता जी नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराये।
परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र /छात्राओं का नाम वर्षा गिरी कक्षा- 4 , चाहत कक्षा- 5, शनी चौरसिया, सूरज यादव कक्षा-7, नंदनी कक्षा- 10, सूरज यादव कक्षा-11, नीरज विश्वकर्मा, शिवम कुमार, प्रीति शर्मा, शिखा एवं सानिया वर्मा ने शांति पूर्वक परीक्षा दिये।
2,537 Less than a minute