शुभ दिन आ गया🙏
#बीजेपी_गया_उत्तरी_मंडल अध्यक्ष #शंभू_यादव जी के प्रयास से आज वो शुभ दिन आ गया
गया विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी गया उत्तरी मंडल छोटकी नवादा कुष्ठ अस्पताल के कैंपस में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास बिहार सरकार के माननीय मंत्री सह गया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय Dr. Prem Kumar जी के कर कमल द्वारा आज किया गया जिसका लागत 1 करोड़ 16 लाख से अधिक राशि का है जिसमें 10 कमरे का निर्माण होगा
इस शहरी स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण होने से स्थानीय स्तर पर सभी तरह के इलाज करने की सुविधा उपलब्ध होगा जिससे हम नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधा मिलेगी।
इस शिला न्यास कार्यक्रम में बीजेपी गया उत्तरी मंडल अध्यक्ष शंभू यादव ने पुलिस थाना निर्माण के लिए भी डॉ प्रेम कुमार से बात की
छोटकी नवादा क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं स्थानीय स्तर पर पुलिस थाना का निर्माण होने से स्थानीय लोगों ने माननीय डॉक्टर प्रेम कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।
शंभू यादव उत्तरी मंडल अध्यक्ष गया
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज