A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बिलासपुर-अंबिकापुर प्लेन उड़ान सेवा

छत्तीसगढ के बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए प्लेन उड़ान सेवा गुरूवार से शुरू हो हो रही है। उड़ान सेवा शुरू होने के एक दिन पूर्व ही सीटों की बुकिंग शुरू है गई है। परंतु विभाग के अधिकृत साइट पर यह शो नही हो रहा था। अंबिकापुर से टेक ऑप होने के बाद बिलासपुर एयरपोर्ट पर यह उड़ान सेवा सुबह 11:35 बजे पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे फिर से अंबिकापुर के लिए उड़ान सेवा प्रस्थान करेगी। बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए 19 सीटर प्लेन की उड़ान फ्लाई बिग कंपनी के द्वारा संचालित की जा रही है। छत्तीसगढ मे विधानसभा के शीतकालीन सत्र होने मे अधिकांश मंत्री विधायक इसमे व्यस्त हैं,। अत: उड़ान सेवा को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नही होगा। प्लेन उड़ान सेवा उद्घाटन के बाद शुरूआत मे दो तीन दिन तक इसका किराया दो हजार रूपय तक रहेगा। इसके पश्चात यह दो रूपय से लेकर चार हजार रूपय तक प्लेन मे सीटों की उपलब्धता के हिसाब से किराया निर्धारित होगा। बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान का सफर 55 मिनट का हो सकता है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने फ्लाई बिग एयरलाइंस से मांग रखी कि अंबिकापुर के उड़ानों के लिए विमान सेवा जिस शहर से भी लाया जायेगा उसे बिलासपुर से जोड़ा जाना चाहिए। इसके अलावा समिति ने बिग एयरलाइंस के अंबिकापुर उड़ान के दिनों -गुरूवार,शुक्रवार, तथा शनिवार को बदलकर सोमवार,गुरूवार, शनिवार करने की भी मांग रखी। फ्लाई बिग एयरलाइंस के सीएमडी श्री संजय मांडवीया ने समिति को यह भरोसा दिलवाया कि वे दिये गये सुझावों का मनन कर जो भी इसके लिए आवश्यक संशोधन होगा करने की अवश्य कोशिश करेंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!