A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमध्यप्रदेश

अमित शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस किया विरोध,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा


मंगलवार को सांसद मे संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव पर एक विवादित टिप्पणी कर दी, जिस पर कांग्रेस कि तरफ से सख्त एतराज़ जताया जा रहा है। देश कि सांसद से लेकर सड़क तक कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है,हालांकि अमित शाह कि ओर सफाई दे दी गई है। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ के पेश किया, इस पूरे मामले के बाद गुरुवार को बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया और मौन रैली के रूप मे एस.डी.एम कार्यालय पहुँचे,जहाँ राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बड़ी संख्या मे कांग्रेसी मुँह पर काली पट्टी और हाथों मे बाबा साहेब चित्र वाली तख्तिया लेकर पहुँचे।


कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष रिंकू टॉक ने कहा: अमित को खुद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर वह नहीं देते है,तो राष्ट्रपति ने उन्हे पदमुक्त करना चाहिए।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“ai_enhance”:1,”transform”:2,”beautify”:1,”square_fit”:1,”remove_bg”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}
कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा : भाजपा बाबा साहब को अपना प्रेरणादायी बताती है, तो फिर अमित शाह को पार्टी से बाहर कर उनको पदमुक्त करके यह दिखाना पड़ेगा कि वो संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का आदर करती है।


कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने कहा : जिनके बनाए संविधान पर देश चल रहा है, ऐसे महापुरुष के बारे मे अमित शाह जैसे लोग हमे हिदायत दे रहे है, कि हम जितना बाबा साहब का नाम लेते उतना भगवान ले। तो भगवान का भी उतना ही लेते है और बाबा साहब अम्बेडकर का उतना ही नाम लेते रहेगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!