मंडला जिले निवास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 106 के कांग्रेस विधायक श्री चैनसिंह वरकड़े जी का आदिवासी ग्रामों में दौरा चल रही है आदिवासियों के बीच में जा कर सरकार की योजनाओं को आदिवासियों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रही है आज 2 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में पहुंच कर आदिवासियों के ग्रामों की समस्या को सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया ग्राम के समस्या समाधान के लिए प्रयास करूंगा ताकि सरकार के हर योजनाओं का लब आप लोगो तक पहुंचे
2,505