A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023अन्य खबरेकृषिटेक्नोलॉजीताज़ा खबर

सड़क खुदाई के लिए अब ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य

जिला संवाददाता

‘ सड़क खुदाई के लिए अब ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य

अब विकास कार्यों के नाम पर कार्यदायी संस्था मनमर्जी तरीके से सड़क की खुदाई नहीं कर सकेंगे । पहले ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी । इसके लिए शहर में एक जनवरी से ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम लागू होने जा रहा है । डीएम की पहल पर एनआईसी के सहयोग से तैयार ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम सभी विभागीय एवं कार्यदायी संस्थाओं के सामने डेमो प्रस्तुत किया गया । डीएम ने कहा कि जिले में विकास कार्यों के लिए की जा रही रोड कटिंग के लिए 01 जनवरी से स्वीकृत ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से अनुमति लेनी होगी । 21 दिसंबर को सभी विभागों के नामित नोडल अधिकारी , लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण कराया जाएगा । बिना अनुमति सड़क खोदने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!