गढ़वाझारखंड

गढ़वा मेराल से: रेलवे स्टेशन हिंडालको साइडिंग मे अज्ञात लोगों ने कार्यालय में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया

मेराल रेलवे स्टेशन हिंडालको साइडिंग में गुरुवार की रात्रि करीब 12:00 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छः अज्ञात लोगों ने कार्यालय में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। साथ ही नाइट गार्ड के साथ मारपीट किया। नाइट गार्ड द्वारिका यादव द्वारा घटना के, संबंध में थाने मे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। इसके अलावे हिंडालको के इंचार्ज ने घटना की जानकारी एसपी दीपक कुमार पांडे को दिया। जानकारी मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार पांडे, एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक स्नेह लता कुजूर ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। नाइट गार्ड द्वारिका यादव द्वारा प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार गुरुवार की रात्रि करीब 12:00 बजे दो मोटरसाइकल पर सवार कपड़ा से मुंह बांधे हुए छः अज्ञात व्यक्ति हिंडालको कार्यालय पहुंचे तथा उसके साथ मारपीट करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल कर कार्यालय में आग लगा दी।नाइट गार्ड के अनुसार आग के चपेट मे आने से कार्यालय में रखे सीपीयू, तीन मॉनिटर, तीन कीबोर्ड,तीन माउस तथा ऑफिस में रखे कागजात पूरी तरह जल गया। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे डीएसपी मुख्यालय अवध कुमार यादव पुलिस निरीक्षक स्नेह लता कुजूर डीएसपी प्रशिक्षु चिरंजीवी मंडल एस आई नीतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे जले हुए कार्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की।घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अवध कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की आधी रात्रि छः अज्ञात लोगों ने नाइट गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद कार्यालय में आग लगा दी जिसमें कंप्यूटर के पार्ट्स सीपीयू मॉनिटर कीबोर्ड का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना को देखने के बाद प्रतीत होता है कि स्थानीय अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!