रविवार को शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का महामुकाबले में गाजीपुर से होगी भिड़ंत
आरा। बड़हरा प्रखंड के करजा बिराहिमपुर खेल मैदान में चल रहे शहीद सर्वेश्वर पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के दूसरे सेमी फाइनल में बक्सर की टीम पकड़ी को हराकर विजेता बनी और फाइनल में प्रवेश किया। भाजपा नेता सह समाज सेवी बखोरापुर निवासी अजय कुमार सिंह द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। बक्सर और पकड़ी के बीच हुए इस सेमीफाइनल में बक्सर की टीम ने पकड़ी की टीम को 2-1 से हराया और फाइनल का टिकट पक्का कराया। खेल के शुरुआत से ही बक्सर की टीम काफी हमलावर रही। बक्सर की तरफ से पहला गोल फर्स्ट हाफ के 24 मिनट में अमरेश कुमार ने किया। पहले हाफ तक बक्सर की टीम एक गोल से आगे रही। दूसरे हाफ में पकड़ी ने शानदार वापसी की और 25 वें मिनट में पकड़ी की तरफ से जर्सी नंबर 14 के खिलाड़ी राशिद ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर किया लेकिन पकड़ी की खुशी को बक्सर ने ज्यादा देर तक रहने नहीं दिया। बक्सर की तरफ से सेकंड हाफ में दूसरा गोल आरुष ने किया। बक्सर की तरफ से दूसरा गोल सेकंड हाफ के 29 मिनट में आया इसके बाद बक्सर की टीम ने इस मैच को 2-1 से जीत लिया। मैच में रेफरी की भूमिका में राजकुमार, प्रशांत सिंह, नंद गोपाल और डॉ रंजन सिंह थे। दर्शकों से खचाखच भरे खेल मैदान में सेमीफाइनल मैच खेला गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन बड़हरा पूर्वी की जिला परिषद पूजा सिंह, एकवना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, बड़हरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह, टिंकू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर दिन रविवार को खेला जाएगा मैच के दौरान प्रदीप सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, मनीष पांडे, राम प्रताप सिंह, दीपक सिंह, यशवंत सिंह, भूषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष रमेश सिंह, नवीन सिंह, बृज किशोर समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।