
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय मनकापुर से उतरौला रोड़ पर स्थित ग्राम मादे मोड़ के पास से 03 शातिर चोर- 01. मोहम्मद जावेद, 02. हैदर अली 03. अब्दुल को गिरफ्तार कर व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद छेनी, 01 अदद पेचकस, 01 अदद टार्च, 01 अदद लोहे की आरी, चाभी का गुच्छा, चोरी की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन वैगनार UP41AC6552, व चोरी की 59 डिब्बी सिगरेट भिन्न भिन्न कम्पनियों की, 05 अदद घड़ी, व 01 डिब्बा टॉफी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-61/24 धारा 41, 411, 401 भादवि बनाम मोहम्मद जावेद आदि 03 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
=”https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240202-WA0511.jpg”>